समस्तीपुर, नवम्बर 17 -- बिथान। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी राजकुमार राय की ऐतिहासिक जीत के बाद उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग ढोल नगाड़ों के साथ विधायक राजकुमार राय के पैतृक गांव बेलसंडी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। गांव के मुख्य चौक से लेकर राय के आवास तक उत्सव का माहौल रहा। कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका सत्कार किया। कई स्थानों पर रंगोली व स्वागत द्वार भी बनाए गए थे। महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से विजेता का अभिनंदन किया। राजकुमार राय ने समर्थन के लिए जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि हसनपुर की जनता की जीत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता द...