बेगुसराय, नवम्बर 15 -- बीहट, निज संवाददाता। शुक्रवार की शाम बेगूसराय में निर्वाचन का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद तेघड़ा के नवनिर्वाचित विधायक रजनीश कुमार ने बीहट सिद्धपीठ बड़ी दुर्गा मंदिर पहुंचकर माता दुर्गा का आर्शीर्वाद लिया। बीहट के मतदाताओं के प्रति आाभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उम्मीद से तेघड़ा एवं बीहट के लोगों ने उन्हें विधायक चुना है, उस पर खरा उतरने की वह पूरी कोशिश करेंगे। उसके बाद रजनीश कुमार ने शीतला मंदिर जाकर माता शीतला से भी आशीर्वाद लिया। दूसरी ओर तेघड़ा से भाजपा प्रत्याशी रजनीश कुमार की जीत के बाद बीहट में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। एनडीए के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। बीहट नगर मंडल भाजपा कार्यालय में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने जुटकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। मुख्य ...