बेगुसराय, मई 11 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की जीत के बाद खिलाड़ी काफी भावुक दिखीं। बरौनी खेलगांव मैदान में चल रहे खेलो इंडिया के अन्तर्गत खेले गए फुटबॉल मैच के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु टाईब्रेकर में 4-1 से जीतकर फाइनल में प्रवेश की। टाई ब्रेकर में मिली जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे से गले लगकर आंखें नम कर ली। तमिलनाडू के कप्तान मोनिशा एम ने बताया कि यह जीत काफी महत्वपूर्ण थी। अगर यह मैच हार जाते तो फाइनल में नहीं पहुंच पाती। उन्होंने बताया कि यह मैच इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि पहले दो गोल करने के बाद दोनों टीमों का अंक बराबर हो गया। अन्तत: टाईब्रेकर के द्वारा जीत मिली। अगर टाईब्रेकर में हार जाते तो लड़कियों की मेहनत बेकार हो जाती। कप्तान ने गोलकीपर प्रभा अंचन एलजी की त...