बगहा, नवम्बर 12 -- पिपरासी। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में मतदान समाप्ति के दूसरे मतदाता इस बारे कयास लगाते देखे गए कि इस बार मत किस करवट लेगा। महिलाओं की अधिक भागीदारी भी लोगों को सोचने पर मजबूर किया है। वहीं चुनाव जानकर भी अपने परिचितों के पास फोन कर मतदान के संबंध में जानकारी लेते रहे है। वही सुबह होते ही चौक चौराहों पर भीड़ एकत्र होने लगी। कारण कि मंगलवार को देर शाम तक मतदान होने के कारण उस दिन केवल वोट देने, दिलाने के चक्कर में ही लगे रहे। वहीं जातीय समीकरण और बदलाव के लहर बीच विकास की हवा का रुख भांपने में भी लोग लगे रहे। वहीं चाय की दुकानों पर मतदान के बाद लोग टोला के हिसाब से मत के बिखराव और ठहराव की चर्चा करते रहे। वहीं जो सार्थक थे वे इस पार और उस पार मतदाताओं के वोट पर जीत हार का गुणा भाग लगा रहे थे। सबसे अधिक चर्चा यह रही कि महिला ...