सहारनपुर, अगस्त 29 -- शुक्रवार को डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम सहारनपुर में आयोजित जिला स्तरीय इंटर स्कूल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप में तेजस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन कर पांच गोल्ड व चार सिल्वर पदक अपने नाम किए। सहारनपुर मेयर डॉ अजय कुमार सिंह व सदर विधायक राजीव गुम्बर ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समापन पर कोच धर्मेंद्र लाल प्रताप व संयोजक मौ. मुस्तकीम अंसारी ने गोल्ड मेडल विजेता युवराज, अवनी, अक्षय, आदित्य, पूर्वी व सिल्वर मेडल विजेता वैष्णवी, प्रणव, अर्पित, सानिध्य को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जज की भूमिका निभा रहे अमित कुमार, विष्णु चार, अन्य अग्रवाल, मौ. शाकिर व राजेंद्र कुमार ने भी विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...