गया, फरवरी 13 -- जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद गया, प्रधान संवाददाता केन्द्रीय मंत्री व गया के सांसद जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है। सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट पर उन्होंने लिखा है कि मैंने पहले ही गया के लोगों को कहा था कि 13 फरवरी इमामगंज में उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिन होगा। जनता के आदेश पर हमसबों के चहेते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इमामगंज में डिग्री कॉलेज की आधारशिला रख दी है। रजकेल में बनाया जाएगा बांध: द्वारिका समीक्षा के दौरान जिला कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष व जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने डुमरिया के रजकेल में बांध निर्माण करने की मांग रखी। साथ ही बांकेबाजार के बांकेधाम और गुरुआ के भुरहा और बैजूधाम को पर्यटक स्थल घोषित करने की बात कही। वहीं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध...