रांची, जुलाई 10 -- रांची। जीडी गोयनका विद्यालय परिसर में स्पिक मैके की ओर से कठपुतली शो का आयोजन किया गया। मुख्य कलाकार के रूप में पूरन भट, अक्षित भट्ट व वरुण भट्ट ने कठपुतलियों के नृत्य से लोक कला की विरासत व अन्य मुद्दों को भी जीवंत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुनील कुमार ने आगंतुक अतिथियों के अभिनंदन किया और छात्रों को स्वतंत्रता संग्राम में कठपुतली शो के महत्व के विषय में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कठपुतली के शो से छात्रों में कल्पना शक्ति और रचनात्मकता के साथ-साथ संज्ञानात्मक गुणों का भी विकास होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...