लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। शहर के जीडी गोयनका पब्लिक में 30 दिसंबर को वार्षिक समारोह एवं अत्याधुनिक एयरोबे लैब का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में दोपहर 3:30 बजे से प्रस्तावित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश राही राज्य मंत्री (कारागार) उत्तर प्रदेश सरकार होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप मेहरोत्रा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मोहम्मदी और मैलानी की नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति महेश्वरी कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। विद्यालय प्रशासन के अनुसार एयरोबे लैब के शुभारंभ से विद्यार्थियों को विज्ञान, तकनीक एवं नवाचार से जुड़ी आधुनिक शिक्षा प्राप्त होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...