मोतिहारी, नवम्बर 29 -- मोतिहारी। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, मोतिहारी के दूसरा वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। पहला दिन उदघाटन सत्र में श्वेता भारती एसडीओ, मोतिहारी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। चेयरमैन अमित कुमार,निदेशक प्रीति गुप्ता, उप प्रधानाचार्य जागृति भाटिया ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र और प्रतिक चिन्ह दे कर किया। उप प्रधानाचार्य जागृति भाटिया ने स्वागत संबोधन किया जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ खेल भवना के लिए प्रेरित किया और कार्यक्रम की अहमियत बताई। मुख्य अतिथि एसडीओ श्वेता भारती ने विद्यालय ध्वज फहराया। उसके उपरांत विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से मशाल जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के बच्चों ने एक साथ मार्च पास्ट किया। पहले दिन वर्ग तीन से ग्यारहवीं तक के बच्चों न...