दरभंगा, फरवरी 14 -- दरभंगा। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। देर शाम तक बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस मौके पर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद भी जरूरी है। दोनों क्षेत्रों में देश के बच्चे और नौजवान अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस मौके पर नगर आयुक्त के अलावा बतौर विशिष्ट अतिथि कई गणमान्य लोग शामिल थे। स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का उनका लक्ष्य है। इसे सुनिश्चित करने के लिए यहां शिक्षकों की बेहतरीन टीम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...