रामपुर, सितम्बर 25 -- जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में बुधवार को स्काउटगाइड कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों को विभिन्न चुनौतियों से निबटने के गुर सिखाए गए। विद्यालय के चेयरमैन अतुल गोयल, डायरेक्टर रुचि गोयल और प्रिंसिपल रूपाली पुरी ने संयुक्त रूप से कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला 24 से 26 सितंबर तक जारी रहेगी। कार्यशाला सुबह आठ बजे से शुरू होकर दोपहर तक जारी रही। जिसमें स्काउटगाइड प्रशिक्षक प्रेमपाल सिंह, शिक्षक दुर्गेश होंगे, सुमन रावत और गुरुबिंदर सिंह ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए। कार्यशाला के दौरान दीप प्रज्वलन, पौधारोपण, मोमेंटो और स्कार्फ वितरण जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान चेयरमैन ने कहा कि जीडी गोयंका स्कूल छात्रों को सामाजिक, भावनात्मक और शैक्षिक उत्कृष्टता प्र...