बदायूं, नवम्बर 21 -- बदायूं। जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के लिए सीबीएसई से कक्षा 12 तक की मान्यता मिल गयी है। विद्यालय चेयरमैन प्रदीप चंद्र गोयल ने प्राधनाचार्य पुष्पराज सिंह एवं प्रबंधक शुभम गोयल को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। चेयरमैन ने बताया कि सभी लोगों के कठिन परिश्रम से विद्यालय इस मुकाम को हासिल कर सका है। प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह ने बताया कि विद्यालय को सीनियर सेकेंडरी की मान्यता मिली है सत्र 2026 से कक्षा 11 की कक्षायें चलाने की अनुमति मिली है। विद्यालय नये सत्र में प्री नर्सरी से कक्षा 11 तक एडमिशन लेगा। अभिभावकों को एक जनवरी से एडमिशन फार्म उपलब्ध होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...