बेगुसराय, जून 3 -- बेगूसराय। राष्ट्रीय सेवा योजना के पहल पर जीडी कॉलेज में सेहत केंद्र के पास वाटर कूलिंग मशीन लगायी गई। मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सह सेहत केंद्र की नोडल अफसर डॉ. सहर अफ़रोज़, पियर एडुकेटर सुमित कुमार, संस्कार-संस्कृति टीम अध्यक्ष सरिता सुल्तानिया, पियर एडुकेटर सुमित कुमार, वरिष्ठ स्वयंसेवक अजित कुमार, अजीत कुमार, विक्रम राठौड़,रौशन कुमार, शफ़क इरशाद, अभिनव, राजन गुप्ता, सादिया प्रवीण, मुस्कान कुमारी, रानी कुमारी, सोनी कुमारी, शिवानी, श्रीराम कुमार, गुलशन कुमार, कोमल कुमारी, संस्कार-संस्कृति टीम से सुभद्रा देवी, मंजू मसकरा, वीणा हिसारिया, मंजू संघई, डॉ. गीता,डिंपल, मीना मसकरा, किशोरी मिश्रा, ब्यूटी, पूजा अग्रवाल, रोली अग्रवाल, मीना सुल्तानिया, प्रीति प्रिया, अन्नपूर्णा भलोरिया सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्द...