बेगुसराय, जुलाई 21 -- फोटो नंबर: 23, जीडी कॉलेज में समस्या संग्रह अभियान में शामिल एबीवीपी कार्यकर्ता। बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीडी कॉलेज इकाई की ओर से कॉलेज कैंपस में समस्या संग्रह अभियान चलाया गया। कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा ने बताया कि वर्तमान समय में जीडी कॉलेज ठेकेदार एवं दलालों का अड्डा बनकर रह गया है। छात्र एवं छात्राओं की मूलभूत सुविधाओं को नजर अंदाज किया जा रहा है। कॉलेज कैंपस में ना तो पानी की सुविधा है व ना शौचालय की सफाई है। कॉलेज काउंटर पर छात्र छात्राओं का कोई मदद नहीं हो पाती है। अमन व आलोक ने कहा कि सबसे ज्यादा समस्या यह थी कि कालेज परिसर में ना तो बैठने की समुचित व्यवस्था है व ना ही पूछताछ काउंटर की। इन सभी मांग को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जीडी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वार...