गाज़ियाबाद, अप्रैल 27 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए में लगातार अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जा रहा है। इंजीनियर संघ के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश द्विवेदी को जोन पांच प्रवर्तन से हटाकर इसी जोन में अभियंत्रण और सहायक प्रभारी अधिकारी आईजीआरएस में तैनाती दी गई है। जीडीए उपाध्यक्ष ने जोन एक और दो में तैनात सहायक अभियंता पीयूष सिंह का कार्यक्षेत्र बदलकर जोन पांच और छह कर दिया है। माना जा रहा है कि पिछले दिनों ध्वस्तीकरण अभियान के तहत उन्होंने नियमों की अनदेखी की है। जोन छह में तैनात सहायक अभियंता रुद्रेश शुक्ला को जोन एक भेजा है। जोन चार के सहायक अभियंता विनय कुमार को जोन दो की जिम्मेदारी दी गई है। जोन पांच के सहायक अभियंता अनुज कुमार को जोन तीन और जोन पांच के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार को मास्टर प्लान में तैनात किया है। जोन दो...