गोरखपुर, जुलाई 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कर्मचारियों की उपस्थिति अब पूरी तरह से बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से दर्ज की जाएगी। इस संबंध में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रत्येक कर्मचारी का दैनिक 'इन और 'आउट समय बायोमेट्रिक मशीन पर दर्ज होना अनिवार्य है। इसी उपस्थिति विवरण के आधार पर उनका मासिक वेतन निर्धारित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...