गाज़ियाबाद, मई 16 -- गाजियाबाद। जीडीए के अवर अभियंता योगेश वर्मा का कहना है कि न्यू विजयनगर में मनोज कुमार गर्ग द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जीडीए ने कार्रवाई करते हुए दो जनवरी 2025 को निर्माणाधीन भवन पर दो जनवरी 2025 को सील लगाई थी तथा साथ ही निगरानी के लिए विजयनगर थाने को सूचना दी गई थी। अवर अभियंता का कहना है कि 13 जनवरी को स्थलीय निरीक्षण करने पर पता चला कि भवन स्वामी ने जीडीए की सील को तोड़कर फिर से अवैध निर्माण शुरू करा दिया है, जो कि आदेशों का उल्लंघन है। अवर अभियंता ने मनोज कुमार गर्ग के खिलाफ विजयनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...