गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी एसके कुशवाहा और प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने अपील किया कि इस मानसून सीजन में कम से कम एक पौधा हर नागरिक को लगाना चाहिए। पौधे लगाने के साथ उसका संरक्षण भी सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रेरित किया। सिद्धार्थ एन्क्लेव के पार्क में पौधरोपण किया विश्व पर्यावरण दिवस पर सिद्धार्थ एन्क्लेव आवासीय योजना में पौधरोपण किया गया। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो. रजवंत राव ने सिद्धार्थ एन्क्लेव के पार्क ...