एटा, मई 22 -- बुधवार रात को जीटी रोड स्थित एक पंप के पास ट्रैक्टर की चपेट में आकर वृद्ध गंभीर घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज से आगरा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। कोतवाली नगर के मोहल्ला सुनहरीनगर निवासी राकेश (60) पुत्र रामस्वरूप बुधवार रात को घर लौट रहे थे। बाइक पर बैठकर घर लौट रहे थे। जीटी रोड स्थित एक पंप के पास पहुंचे। वही पर ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय रास्ते में वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...