अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। मेलरोज बाईपास से सूतमिल के रास्ते पर गुरुवार की दोपहर अचानक जाम लग गया। एक के पीछे एक वाहन खड़े हो गए। जाम इतना भीषण कि वाहनों ने यू टर्न ले लिया। मौके पर यातायात पुलिस जाम खुलवा रही थी। इस दौरान स्कूल बस भी जाम में फंसी दिखी। दोपहर करीब ढाई बजे मेलरोज बाईपास पर वाहनों की लंबी लाइन देखी गई। जाम लगने का कारण किसी को नहीं पता था। लोगों ने जाम से बचने के लिए दूसरी तरफ के मार्ग से सूतमिल पर जाने प्रयास किया तो आरटीओ के सामने भी जाम लग गया। ई-रिक्शा, बाइक, कार के अलावा रोडवेज व स्कूल की बस भी फंस गई। लोगों ने देर तक जाम खुलने का इंतजार किया, लेकिन जाम नहीं खुला। दोनों तरफ के मार्ग ब्लॉक हो गए। जाम से बचने को लोगों ने यू टर्न लेना शुरु कर दिया। इस जाम की खास बात ये थी कि सूतमिल चौराहा वाहनों से खा...