भदोही, दिसम्बर 8 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के महराजगंज में रविवार की रात पुआल लदा पिकअप वाहन पलट गया। देर रात ही पुलिस ने एनएचएआई के क्रेन को बुलाकर उसे सड़क से हटवाने का काम किया। माधोसिंह पुलिस चौकी के इंचार्ज मोती सिंह यादव ने बताया कि पिकअप चालक गोपीगंज से पुआल लादकर वाराणसी की ओर जा रहा था। गाड़ी पर क्षमता से ज्यादा पुआल होने के कारणके कारण के कारण वह महराजगंज के पास पलट गया। जवानों की सूचना पर पहुंच कर क्रेन मंगाकर वाहन और पुआल को मार्ग से हटवाया गया। इसके कारण कुछ देर तक जीटी रोड के उत्तरी लेन पर जाम लगा था। हादसे में किसी को चोट नहीं आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...