भदोही, नवम्बर 28 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज बाजार में गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार सड़क पर अचानक आए गोवंश (बैल) से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि वाहन में सवार लोग बाल-बाल बच गए। कार बनारस से प्रयागराज की ओर जा रही थी। जंगीगंज पुलिस चौकी के सामने राजमार्ग के दक्षिणी लेन पर अचानक मवेशी के आ जाने से चालक कार नियंत्रित नहीं कर सका और हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। कार सवार आशीष कुमार, जो प्रयागराज के निवासी हैं ने बताया कि अचानक मवेशी के सामने आ जाने से वाहन को रोकने का मौका नहीं मिला और टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क...