गया, मार्च 2 -- बिहार-झारखंड सीमा पर भलुआ बाजार के समीप लगभग सात किलोमीटर के इलाके में महाजाम लगने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगभग आठ घंटे तक जाम रहने के कारण सैकड़ों वाहन फंसे रहे। इस दौरान वाहनों सवार यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य के दनुआ इलाके में सड़क पर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण जाम लगना बताया जा रहा है। पूरे दिन जीटी रोड के दोनों लाइन पर जाम लगे रहने के कारण दो राज्यों को जोड़ने वाली सड़क की यातायात सेवा बुरी तरह बाधित हुई। हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम लगातार सड़क पर सजग दिखी और यातायात को सामान्य बनाने की कोशिश की।शनिवार की देर शाम एक लेन पर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...