कानपुर, जनवरी 27 -- कानपुर। केएसपीएल की ओर से आयोजित संडे लीग फॉर गौरव फर्नीचर कप टूर्नामेंट में रविवार को नौ मैच खेले गए। चंद्रा मैदान पर खेले गए पहले मैच में जीटीवी वॉरियर्स ने फ्रेंड्स टीम को 29 रन से हराया। दूसरे मैच में ग्लोमोर्गन ने रेंजर्स की टीम को 75 रन से पराजित किया। एसजे क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में ऑरेंज आर्मी ने कैरेबियन ब्लूज को पांच विकेट से पराजित किया। चौथे मैच में रॉयल कानपुर ब्लास्टर ने शम्सी रॉयल्स को 67 रन से हराया। राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर खेले गए पांचवें मैच में राइजिंग टाइटंस ने हस्टलर्स को छह विकेट से मात दी। आरपीसीए ग्राउंड पर छठवें मैच में कानपुर सुपरजाइंट्स ने कानपुर स्ट्राइकर को आठ विकेट से हराया। जेएमडी मैदान पर खेले गए सातवें मैच में कानपुर वाइकिंग्स ने डीआरजी विल्लोज़ को 61 रन से पराजित किया। आ...