मेरठ, अप्रैल 19 -- गुरु तेगबहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को जीटीबी स्कूल की टीम ने छह रन से जीत दर्ज की। जीटीबी स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 221 रन बनाए। दिव्य ने 49 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी क्रिकेट एकेडमी की टीम 28 ओवर में 10 विकेट खोकर 215 रन ही बना सकी। अहतशाम ने 48 रन का योगदान दिया। साहद ने 49 रन की पारी खेली। दिव्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि फाइनल मुकाबला सोमवार को होगा। पुरस्कार वितरण वरुण अग्रवाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...