धनबाद, नवम्बर 27 -- धनबाद। गुरु गोविंदपुर सिंह पब्लिक स्कूल में बुधवार को सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां शहीदी दिवस श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर व शिक्षकों ने गुरु तेग बहादुर साहिब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। छात्र-छात्राओं ने शबद कीर्तन पेश किया। बड़ा गुरुद्वारा से आए भाईजी ने अरदास कर सभी की मंगल कामना की। मौके पर प्राचार्य ने नए सत्र में नर्सरी से नौवीं कक्षा तक प्रवेश लेने वाले प्रथम 50 विद्यार्थियों के शुल्क में विशेष छूट की घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...