बोकारो, सितम्बर 26 -- जीजीपीएस बोकारो में स्वच्छ भारत अभियान में 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अभियान में शुक्रवार को विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विद्यालय प्रांगण व बाहर के परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश फैलाया। बच्चों ने झाड़ू लगाकर, कूड़ा उठाकर और प्लास्टिक अपशिष्ट को अलग करके पर्यावरण संरक्षण का उदाहरण प्रस्तुत किया। विद्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा नामक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। जहां बच्चों ने उत्साहपूर्वक तस्वीरें खिंचवाईं और स्वच्छता का संकल्प लिया। प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली है। यदि हर बच्चा और नागरिक इसकी जिम्मेदारी समझे तो हमारा समाज और राष्ट्र दोनों स्वस्थ और सुंदर बन सकते हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने क...