बोकारो, सितम्बर 2 -- बोकारो। जीजीपीएस चास में विगत सत्र में अंग्रेजी ओलंपियाड, नेशनल साइंस ओलंपियाड ,मैथमेटिक्स ओलंपियाड,अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड, नेशनल कॉमर्स ओलंपियाड, नेशनल साइबर ओलिंपियाड व सोशल साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जीजीपीएस चास के ओलंपियाड 2024-25 के स्टेट टॉपर प्रतिभागियों में आयुश्री आनंद व रिद्धि मंडल, स्पेशल अवार्ड प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में सौम्या व श्रेया सरकार को गिफ्ट वाउचर मिला। विद्यालय में मंगलवार को सम्मान समारोह 'विलक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि धनबाद के पुलिस अधीक्षक रित्विक श्रीवास्तव , जीजीइएस के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह के साथ सौमेन चक्रवर्ती की प्रेरणादायी उपस्थिति रही। सभी ने प्रतिभागियों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कोई भी प्रति...