बोकारो, जून 18 -- बोकारो। गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल चास में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियां कराई गईं। प्री नर्सरी कक्षाओं से प्रेप के नन्हें विद्यार्थियों ने बेकार वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं के निर्माण की गतिविधि में भाग लिया। कक्षा 1 से 2 तक के बच्चों के लिए पर्यावरण विषयक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया और पर्यावरण से जुड़ी बातों की जानकारी साझा की। कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता रखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...