बरेली, जून 12 -- नगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में 21 दिवसीय समर कैंप का मंगलवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम एनराम ने कहा कि समर कैंपों में दिए जाने वाले प्रशिक्षण से बेटियों में आत्म विश्वास बढ़ता है। समर कैंप में सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। छात्राओं का उत्साह देखने लायक था। पूरे समर कैंप के दौरान छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...