देहरादून, मई 24 -- पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को एक विशेष योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का संचालन पतंजलि योगपीठ की योगाचार्य सीमा जोहर ने किया। कार्यक्रम में एनसीसी छात्राओं के साथ-साथ समस्त विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियों को सीखा। सीमा जोहर ने छात्राओं को योग के महत्व, नियमित अभ्यास के लाभ तथा तनावमुक्त जीवन की दिशा में योग की भूमिका पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। इस दौरान प्रधानाचार्या प्रेमलता बौड़ाई और जिला योग प्रभारी सरोज जुयाल भी उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...