लखनऊ, अगस्त 2 -- लखनऊ। इंदिरानगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को रसायन शास्त्री प्रफुल्ल चंद्र राय के जन्म दिवस पर केमिस्ट्री दिवस मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य किरण सिंह ने प्रफुल्ल चंद्र राय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। विज्ञान क्लब की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने जीवन कार्य ,पुस्तक, प्रयोग आदि पर चर्चा की। केमिकल टेक्नोलॉजी तथा फार्मास्यूटिकल साइंस की बढ़ती उपयोगिता बतायी। रसायन विज्ञान प्रवक्ता डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि विज्ञान के प्रति रुचि के विकास के लिए हर स्कूलों को इस तरह के आयोजन करने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...