पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। राजकीय बालिका इंटर कालेज में स्वत: रोजगार की उपायुक्त वंदना सिंह और प्रधानाचार्य अनीतारानी ने फीता काटकर प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन किया। कैंटीन का संचालन उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित दुर्गा स्वयं सहायता समूह नावकूड़ करेगा। जनपद भर में 17 कैंटीन खुलनी है। उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण दीदियों को नए-नए उद्यमों से जोड़े जाने की पहल की। उपायुक्त ने समूह के उत्पादों को सरस मेले, सरस शोरूम, ऑनलाइन मार्केंटिंग से जोड़े जाने के निर्देश दिए। जल्द जूट फाइल कवर मेकिंग का बैच शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कालेज में कैंटीन खुल जाने से छात्राओं ने खानपान की चीजें मिलने में आसानी हो जाएगी, तो महिलाओं को स्व रोजगार हासिल हुआ है। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर अवधेश उपाध्याय...