पीलीभीत, नवम्बर 17 -- शहर के राजकीय बालिका इंटर कालेज की एक पाली में संचालित करने की तैयारियां की जा रही है। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही संचालन की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इस बारे में निदेशक को प्रस्ताव भेज दिया गया है। राजकीय बालिका इंटर कालेज पीलीभीत में क्लास 6 से 12 तक की पढ़ाई होती है। वर्तमान समय में करीब 1400 बालिकाएं पंजीकृत है। कालेज में पढ़ाई दो पालियों में कराई जा रही है। प्रथम और दिव्तीय पाली के लिए शिक्षिकाओं की तैनाती है। प्रधानाचार्या अनीतारानी ने कालेज को एक पाली में कराए जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भेजा था। इसको मंजूरी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक को भेज दिया। प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद एक पाली में कालेज संचालन शुरू कर दिया जाएगा। डीआईओएस राजी...