लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सरोसा भरोसा की जीव विज्ञान प्रवक्ता दीप्ति विश्वकर्मा का चयन राष्ट्रीय स्तर की कला समेकित शिक्षण शास्त्र प्रतियोगिता 2025 में हुआ है। दीप्ति इस वर्ष उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की समृद्धि-कला समेकित शिक्षण शास्त्र प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई हैं। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की समृद्धि-कला समेकित शिक्षण शास्त्र प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से सिर्फ पांच शिक्षकों के चयन हुए हैं। इनमें लखनऊ मण्डल से इकलौती दीप्ति हैं। प्रवक्ता दीप्ति विश्वकर्मा ने कला समेकित शिक्षण शास्त्र के लिए जीव विज्ञान विषय के शीर्षक सेल-ए मैजिकल बॉक्स कोशिका की आंतरिक संरचना पर आधारित बहुआया...