शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- रोजा, संवाददाता। जीजा के साथ जा रही साली से बाइक सवार बदमाश जमुका फ्लाई ओवर के पास पर्स छीन भाग गए। छीनैती की घटना के बाद जीजा साली ने रोजा थाने पहुंच पुलिस को पूरी बात बताई। हरदोई जिले के मझिला थाना के ररी गांव निवासी राजीव कुमार ने थाने में तहरीर दी। बताया कि शनिवार को वह बिजलीपुरा निवासी अपनी साली को लेकर गांव से बिजलीपुरा आ रहा था। जमुका ओवर फ्लाई के पास पीछे से बाइक पर सवार आए दो लोगों ने झपट्टा मार कर पर्स लेकर चले गए। पर्स में एक तोला सोने झाले, एक जोड़ी चांदी की पायल और लगभग चौदह हजार रुपए नगद रखे थे। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...