हमीरपुर, नवम्बर 20 -- 0 सास के खाना खाने को बुलाने पर शुरु हुआ विवाद बिवांर, संवाददाता। खाना खाने के विवाद को लेकर महिला ने अपने जीजा व भाई के साथ मिलकर देवर को मारपीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने महिला सहित तीन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। कस्बा बिवार के बाला मोहाल के महेश्वरीदिन साहू ने थाना में तहरीर देकर बताया कि भाइयों से बंटवारा की हो जाने पर अलग रहता है। भाई देवी प्रसाद की पत्नी पूजा देवी की निगाह उसके हिस्से में लगी हुई है। गुरुवार को दोपहर में मजदूरी कर घर जाने पर उसकी मां खाना खाने की बात को कहने लगी। जिस पर पूजा ने नाराजगी जाहिर करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर पूजा ने अपने जीजा बल्लू व बिगहना गांव का निवासी भाई विनोद के सहयोग से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। लहूलुहान महेश्वरीदिन ने आकर पूजा, बल्लू व विनोद तीनों के खि...