मिर्जापुर, मई 10 -- गाजीपुर (नंदगंज)। थानाक्षेत्र के नैसारे निवासी एक व्यवसायी को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। ठग ने खुद को व्यापारी का जीजा बताकर इलाज के नाम पर उससे 8 हजार रूपए ऐंठ लिए। उसने ऑनलाइन शिकायत करने के साथ ही बैंक में शिकायत की है। विपिन यादव नंदगंज में पशु आहार बेचने का काम करता है। उसे एक साइबर ठग ने शुक्रवार को फोन कर बिना लाग लपेट के सीधे कहा कि 'ऐसे रिश्तेदारी चलेगी। जिस पर विपिन ये सोचकर सकपका गया कि शायद किसी रिश्तेदार के लिए उससे कोई गलती हो गई है। उसने पूछा तो उसने खुद को विपिन का जीजा बताया। इसके बाद बातों-बातों में तुक्का लगाकर नाम बताया तो विपिन को उस पर यकीन हो गया। उसने कहा कि वो अस्पताल में भर्ती है और इलाज के लिए 45 हजार रूपए की जरूरत है। कहा कि उसके खाते की लिमिट पूरी हो गई है। इसलिए वो विपिन के खाते मे...