प्रयागराज, मई 25 -- करेली थाना क्षेत्र में जीजा ने साले को रास्ते में रोकर हमला कर जख्मी कर दिया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। रसूलपुर निवासी अकील कालिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 मई की रात मुस्तफा काम्पलेक्स के पीछे बहनोई अशरफ और रईस ने रोक लिया। आरोप है कि गाली गलौज करते हुए मारपीट की। नुकीली वस्तु से हाथ में वारकर जख्मी कर दिया। जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...