अलीगढ़, नवम्बर 4 -- पिसावा। क्षेत्र के गांव दमुआंका के एक युवक ने अपनी साली के खिलाफ आभूषण ना लौटाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। जीतू उर्फ जितेंद्र कुमार के अनुसार पिछले दिनों उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। इसके चलते उसने पत्नी व बच्चे की देखभाल के लिए अपनी साली रूबी को बुला लिया। छोछक का प्रोग्राम होने के चलते पीड़ित ने अपनी साली को अपनी पत्नी के गहने रखने के लिए दे दिए थे। लेकिन साली ने सभी गहनों को छुपा लिया। काफी समझाने के बाद भी वह गहने देने से नकार रही है। पीड़ित का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है तथा पिता पैरों से विकलांग हैं। पीड़ित ने पुलिस से आभूषण बरामद कराने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...