मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव में मो.शाहनवाज के सीने पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना शनिवार देर शाम की है। जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने चाकू मारने का आरोप अपने जीजा पर लगाया है। जख्मी के पिता मोहम्मद रकीबुल ने पुलिस को बताया कि उनके दामाद का अपने गांव में पड़ोस की एक लड़की से काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस मामले में वह बीते दिनों जेल गया था। हाल में वह जेल से छूटकर वापस आया है। उसको इस बात का शक था कि हमलोगों के कारण ही वह जेल गया था। इसी बात का बदला लेने के लिए उसने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर शाहनवाज पर जानलेवा हमला किया है। हमला करने के बाद वह फरार हो गया। गंभीर रूप से हमले में घायल मोहम्मद शाहनवाज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...