मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- बिलारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती अपने जीजा के साथ फरार हो गई। पुलिस ने युवती के साथ जीजा को पकड़ लिया। अब साली जीजा के साथ रहने को लेकर अड़ी हुई है। जबकि जीजा के दो बेटियां हैं। एक गांव की रहने वाली 17 साल की नाबालिग जिला संभल के तहसील चंदौसी के गांव आटा के रहने वाली साली अपने जीजा के साथ फरार हो गई। इस मामले में युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी। जिस पर उसने अपनी बेटी को वापस दिलाने की मांग की। पुलिस ने जीजा साली को बरामद किया, तो युवती ने माता-पिता के साथ जाने से इंकार कर दिया। पुलिस अब अदालत में युवती के बयान दर्ज कराने की तैयारी में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...