बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता बहनोई के साथ जेवर और नगदी लेकर घर से भागी साली का सुराग नहीं लगा। युवती का पिता डीआईजी और राज्य मंत्री से मिला। मंत्री और डीआईजी के कहने के बाद भी पुलिस युवती की खोजबीन करने में आनाकानी कर रही है। पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती 5 अक्टूबर की रात अपने छोटे भाई को नींद की दवा लिखाकर एक लाख रुपया नगद सोने चांदी के जेवरात लेकर बहनोई के साथ चली गई। सुबह छोटे भाई की नीद खुली तो जानकारी हुई। सूचना पाकर युवती का पिता भी वापी गुजरात से गांव आ गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने सुधीर के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज कर लिया। लेकिन युवती की खोज बीन में पुलिस आना कानी कर रही है। युवती का पिता पैलानी थाने कई बार फरियाद करने गया। आरोप है कि पुलिस ने उसे डांट कर भगा देती है। युवती का प...