खगड़िया, मई 31 -- बिहार के खगड़िया में एक युवक की ससुराल में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस की तफ्तीश में सामने आई सच्चाई ने सबके होश उड़ा दिए। दरअसल युवक को उसकी बीवी ने अपने जीजा के भाई के हाथों गोली मरवाकर रास्ते से हटा दिया क्योंकि दोनों के बीच अवैध संबंध का पति विरोध करता था। ससुर शंभू यादव की शिकायत पर कांड दर्ज कर पुलिस ने आरोपी बीवी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राकेश कुमार ने जानकारी दी है। खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव ससुराल आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गंगौर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ टोला लक्ष्मीपुर निवासी पोषण यादव का 28 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र यादव के रूप में की गयी। सुरेन्द्र यादव की हत्या उसके ससुराल में की गयी। मृतक के परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र का अपने साढ़ू क...