कानपुर, अप्रैल 14 -- कल्याणपुर। नया शिवली रोड निवासी आयुष सिंह ने बताया कि गत 24 मई को एक युवक ने खुद को उनके जीजा का भाई बताते हुए फोन किया। आरोपित ने अपने दोस्त का एक्सीडेंट होने की बात कहते हुए आयुष से 32 हजार रुपये यूपीआई के जरिए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद आरोपित का फोन स्विच ऑफ होने पर आयुष को ठगी की जानकारी हुई। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज का मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...