गाज़ियाबाद, जुलाई 17 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की कंचन पार्क कालोनी निवासी जीजा व साली से सोमवार को पड़ोस में रहने वाले चार युवकों ने मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कंचना पार्क कालोनी निवासी इंतजार सोमवार को साली रजिया के साथ बाइक पर अस्पताल जा रहे थे। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले चार युवकों शहजाद, शाहबाज, शिब्बु और तस्लीम ने पुराने विवाद के चलते बाइक को मुखिया गेट पर रोक कर गाली गलौज की। आरोप है कि चारों ने लाठी डंडे से उनके व साली के साथ मारपीट की। जिसमें दोनों को सिर व मुंह पर चोट आई। मारपीट करने के बाद चारों उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। सूचना मिलने पर परिजनों ने दोनों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने अस्पताल से आने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। एसीपी ल...