एटा, दिसम्बर 7 -- एटा। थाना जैथरा के एक मोहल्ला निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 29 नवंबर को अर्जुन निवासी कांशीराम कालोनी अपने जीजा, बहन की मदद से बेटी को बहलीा-फुसलाकर भगा ले गए। तलाश के बाद भी न मिलने पर मां ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर से जाने की कहने पर बेटे को पीटा एटा। थाना मलावन के गांव हसनपुर निवासी लाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी रवि उर्फ अरमान निवासी निगोह हसनपुर, एक महिला जबरन घर में घुस आए। घर से जााने की कहने पर पांच लाख रुपये मांगे। विरोध करने पर बेटा पर हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर-ई-रिक्शा की टक्कर में महिला घायल एटा। कोतवाली देहात के गांव गंगनपुर बिजलीघर के पास रविवार सुबह ट्रैक्टर और ई-रिक...