मुरादाबाद, मई 2 -- जीके पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को मजदूर दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समस्त सहायक कर्मियों को उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिवेंद्र सक्सेना ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इसके बाद रेखा व हेमलता को सम्मान स्वरूप शाल भेंट की। प्रधानाचार्या डॉ़ अर्चना सिंह ने समस्त सहायक कर्मियों की प्रशंसा की और उनका धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...