मेरठ, जून 14 -- -जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा, एसएसपी डॉ.विपिन ताडा हुए शामिल मेरठ, मुख्य संवाददाता विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पश्चिम यूपी सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा ने सेना के जवानों, पुलिस, आरएएफ और एनसीसी कैडेट्स को रक्तदान का संदेश दिया। यह पहल समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और रक्तदान के महत्व को रेखांकित करती है। एसएसपी डॉ.विपिन ताडा और अन्य सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। शनिवार को मिलिट्री हॉस्पिटल में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें यूपी पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स, समर्पित एनसीसी कैडेट्स, सेना के बहादुर सैनिकों पर गर्व है। रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में सभी ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। कार्यक्रम के दौरान मिलिट्री हॉस्...