हापुड़, जनवरी 2 -- नव वर्ष के अवसर पर जीएस हॉस्पिटल स्थित मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया गया। पुजारी ने श्री राम के जीवन के बारे में बताया और उनके जीवन से सीख लेने को कहा गया। उपनिदेशक मनोज शिशोदिया ने बताया कि रामायण केवल पवित्र ग्रंथ ही नहीं है, बल्कि यह ज्ञान का भंडार है। जो हर किसी को प्रेरणा और जीवन शैली प्रदान करता है। हमें अपनी पीढ़ी को रामायण के मार्गदर्शन में जीवन की परिस्थितियों को सिखाना चाहिए। वहीं लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान डा. प्रदीप गर्ग, चिकित्सा अधीक्षक एस कुमार, डा. मधुबाला, अंकित चौधरी, पंकज अग्रवाल, विकास, हरवेंद्र, कवलेश, गोविंदा आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...